logo

भाटापारा शहर मे बढ़ रहे अपराध, पुलिस प्रशासन का अंकुश लगा पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा ?

भाटापारा -भाटापारा शहर में बढ़ रहे अपराध पर पुलिस प्रशासन का अंकुश लगा पाना मुश्किल होता प्रतीत हो रही है । जिसके कारण शहर में आए दिन लूटपाट चोरी की वारदात को अंजाम देते अपराधी तत्व के लोगों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं । बीती रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक व्यक्ति पर प्राण घातक हमला किए जाने की घटना सामने आई है ।जानकारी के अनुसार घटना शहर के संत माता कर्मा वार्ड की है जहां एक व्यक्ति पिछले 5 वर्षों से एक किराए के मकान में रहते हुये रोजी मजदूरी कर कर अपनी जीविका पार्जन कर रहा था ।जिसे कुछ अज्ञात अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर घायल करते हुए छोड़ दिया गया था । जिसे मानवता समझ कर जिस घर में रहता था उसका मकान मालिक उसे लेकर सुबह-सुबह करीब 5:30 बजे शहर थाना रिपोर्ट करने हेतु गया 'लेकिन सुबह सुबह होने की वजह से शहर थाना में कोई जिम्मेदार नहीं होने की वजह से तत्काल स्थानी सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद उस व्यक्ति को जिला अस्पताल बलोदा बाजार ले जाने की सलाह दी गई जो की भाटापारा शहर के लिए सामान्य सी बात है जो वहां के जिम्मेदार डॉक्टर के द्वारा अधिकांशत :इस प्रकार के मामले पर लोगों को सलाह दी जाती है और यहां पर्याप्त सुविधा नहीं होने की वजह से अपने जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं । वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण (सत्तू ) पटेल को किसी प्रकार सूचना मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर उसकी खबर ली गई एवं मेडिकल ऑफिसर तौसीफ खान से इसके बारे में जानकारी ली गई ।मेडिकल ऑफिसर ने बताया बलौदा बाजार रेफर करने के लिए एंबुलेंस को फोन किया है जो अभी तक नहीं आया हैजिसे सुनकर हमारे संवाददाता द्वारा समाजसेवी अरुण बंटी छाबड़ा को तत्काल सूचना दी गई जो तत्काल अस्पताल पहुंचकर 102 नंबर में फोन कर एंबुलेंस की जानकारी ली गई जिसे भाटापारा से 17 किलोमीटर दूर नांदघाट से आने की जानकारी मिली ।लेकिन उस एंबुलेंस के आने के पहले ही मरीज ने हमारे सामने अपना दम तोड़ दिया जिसकी पुष्टि ड्यूटी में तैनात मेडिकल अफसर तौसीफ खान ने की। ज्ञात हो कि इसी दिन भाटापारा के ग्राम गुड़ेरिया में मुख्यमंत्री का चुनावी कार्यक्रम था । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम सुनील डीकसेना उम्र 47 वर्ष ग्राम केशझेरिया पाली के पास बताया गया ।पुलिस द्वारा उक्त संबंध में अभी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है 'घटना किस प्रकार घटित हुई उसे किस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारपीट किया गया एवं उसका कारण क्या है इसके बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी नहीं है ।हमारे संवाददाता द्वारा मृतक के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त किए हैं मृतक का ससुराल ग्राम ककेड़ी में है एवं उनके संताने हैं जो कि तीनों लड़कियां हैं भाटापारा शहर में पिछले 5 वर्षों से अकेला रहकर रोजी मजदूरी करता था एवं उसका नाम सुनील डिक्सेना पिता शत्रुघ्न प्रसाद डिक्सेना है ।इस घटना को देखते हुए भाटापारा शहर की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा प्रश्न है क्या आम नागरिक इसी कारण अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं ?

29
1145 views